जोशीमठ में आपदा के बाद प्रदेश भर में टूरिज्म को बड़ा झटका लगा है। क्योंकि मानसून सीजन के बाद शीतकाल के मौसम में बड़ी संख्या में पर्यटक उत्तराखंड की ओर रुख करते थे,, और बर्फबारी का आनंद लेने आते थे,, लेकिन जोशीमठ में आई आपदा के बाद देश भर में यह मैसेज गया है कि उत्तराखंड में आपदा जैसे हालात बने हैं, जिस कारण तमाम पर्यटकों ने उत्तराखंड के होटलों से बुकिंग कैंसिल करा दी है,, जिससे उत्तराखंड में विंटर टूरिज्म को बड़ा नुकसान होने की संभावना जताई जा रही है,, यह बात खुद प्रदेश के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने मानी है,, उनका कहना है कि जोशीमठ में आपदा के बाद प्रदेश भर के होटलों से टूरिस्ट अपनी बुकिंग को कैंसिल करा रहे हैं,, इससे टूरिज्म को बड़ा नुकसान होने की संभावना जताई जा रही है,, इसके साथ ही पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज का कहना है कि मीडिया में आई खबरों की वजह से भी देश भर में यह मैसेज गया है कि प्रदेश में आपदा जैसे हालात बने हैं, लेकिन ऐसा नहीं है, इसलिए उन्होंने तमाम पर्यटकों से अपील की है कि उत्तराखंड आए और उत्तराखंड में बर्फबारी और अध्यात्म का आनंद लें ।
रिपोर्टर – विनय सूद