दून अस्पताल में मुफ्त पैथोलॉजी जांच कराने के लिए अब मरीजों को मुख्य चिकित्सा अधीक्षक या फिर उप चिकित्सा अधीक्षक के दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने होंगे। अस्पताल के विभागाध्यक्षों की अनुमति से ही यह सुविधा मिल सकेगी। राजकीय दून मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं।
बता दें कि इससे पहले दून अस्पताल में मरीजों की मुफ्त जांच कराने को लेकर विभागाध्यक्ष या फिर संबंधित चिकित्सकों को मरीजों और तीमारदारों को मुख्य चिकित्सा अधीक्षक या उप चिकित्सा अधीक्षक के पास भेजना होता था। इन्हीं दोनों अधिकारियों की अनुमति से मरीजों की पैथोलॉजी समेत तमाम जांचे मुक्त हो पाती थीं। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आशुतोष सयाना ने बताया कि नई व्यवस्था लागू होने से लोगों को काफी राहत मिलेगी।