
जोशीमठ भू धंसाव के पीड़ित परिवारों को स्थायी पुनर्वास पर सरकार चिंतित है जोशीमठ में लगातार भू धंशाव के चलते घरों में दरारें पड़ रही हैं. प्रशासन ने मकानों पर लाल निशान लगा दिए हैं. लोगों को राहत शिविरों में शिफ्ट किया जा रहा है. जोशीमठ में अस्थायी राहत शिविरों में रह रहे लोगों ने सुरक्षित स्थान पर स्थाई पुनर्वास की मांग की है, ताकि उन्हें फिर से उसी संकट का सामना न करना पड़े. चमोली के जिलाधिकारी हिमांशु खुराना भी प्रभावित परिवारों के स्थायी पुनर्वास के लिए उपयुक्त भूमि के लिए सुझाव मांग रहे हैं।
अब पुनर्वास को लेकर सुबह के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि पुनर्वास को लेकर अभी तक दो से तीन जगह पर जमीने देखी गई है जिनका सर्वेक्षण करवाया जा रहा है और जिलाधिकारी के स्तर पर एक कमेटी भी बनी है जो स्टेकहोल्डर है उन सभी से बात भी की जा रही है और उनकी सहमति के आधार पर ही आगे कदम उठाए जाएंगे साथ ही मुआवजे और पुनर्वास को देखते हुए सबको साथ में लेकर अच्छा करेंगे
रिपोर्ट – विनय सूद