उत्तराखंड

बालिका दिवस के मौके पर उत्तराखंड खेल विभाग और राष्ट्रीय महिला आयोग ने एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया

-राष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर उत्तराखंड खेल विभाग और राष्ट्रीय महिला आयोग ने खेलों में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश और प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने वाली महिला खिलाड़ियों के सम्मान में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शिरकत की। मुख्यमंत्री धामी ने कार्यक्रम में उपस्थित बालिकाओं को बालिका दिवस की बधाई देते हुए कहा कि राज्य सरकार महिलाओं और उनकी सुरक्षा से जुड़ी योजनाओं को चला रही है और आगे भी कई नीतियों पर काम किया जा रहा है जिससे प्रदेश की महिलाएं देश और प्रदेश का नाम पूरी दुनिया में रोशन कर सके। खेल मंत्री रेखा आर्य ने भी राज्य की बालिकाओं को बधाई देते हुए कहा कि राज्य की बालिका खेल के क्षेत्र में प्रदेश का नाम रोशन कर रही है जिसको देखते हुए खिलाड़ियों को प्रोत्साहन करने के लिए खेल विभाग ने खेल छात्रवृत्ति देने के लिए उदयीमान योजना से बालिकाओं की संख्या को बालकों के बराबर ही रखा है जिसके अंतर्गत खिलाड़ियों को छात्रवृत्ति देने का प्रावधान किया गया है. खेल मंत्री ने कहा इस साल के अंत तक महिला खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी देने की कार्ययोजना भी तैयार कर दी जाएगी.

कुसुम कंडवाल, राज्य महिला आयोग अध्यक्ष, उत्तराखंड
पुष्कर सिंह धामी, मुख्यमंत्री, उत्तराखंड*
रेखा आर्य, खेल एवं महिला कल्याण मंत्री, उत्तराखंड

रिपोर्ट– विनय सूद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button