
प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मीडिया से बातचीत के दौरान कांग्रेस लीडर राहुल गांधी पर तंज़ कसते हुए कहा कि जोशीमठ को लेकर ये वक्त राजनीति करने का नहीं है बल्कि समूचित प्रयास करने का है। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि अब जोशीमठ के हालात कई हद तक सामान्य हैं इतना ही नहीं वहां 70% दुकानें भी खुली हुई हैं इसके साथ ही राज्य सरकार और केंद्र सरकार जोशीमठ के हालातों पर लगातार मॉनिटरिंग कर रही है। आपको मालूम हो कि कांग्रेस लीडर राहुल गांधी ने जम्मू–कश्मीर में जारी अपनी भारत जोड़ो यात्रा के दौरान
जोशीमठ में भू-धंसाव के कारण आई आपदा पर चिंता प्रकट की थी राहुल ने उत्तराखंड सरकार को सुझाव दिया था कि प्रभावित क्षेत्र के लोगों का तत्काल पुनर्वास सुनिश्चित करने के साथ ही जोशीमठ नगर को बचाने के लिए ठोस कदम उठाए जाने चाहिए। इसके साथ ही उत्तराखंड के पर्यवारणविदों के साथ चर्चा में जोशीमठ की मौजूदा हालातों पर कांग्रेस लीडर राहुल गांधी ने अपनी चिंता ज़ाहिर की थी जिसके जवाब में सीएम धामी ने कहा है कि ये वक्त राजनीति नहीं बल्कि समूचित प्रयास करने का है।
रिपोर्ट– विनय सूद