उत्तराखंड एसटीएफ को फर्जी सर्टिफिकेट बनाकर आधार कार्ड को अपडेट करने वाले गिरोह को पकड़ने में कामयाबी मिली है यह गिरोह सीएससी सेंटर चलाने की आड़ में लोगों के फर्जी बर्थ सर्टिफिकेट बना कर आधार कार्ड को अपडेट करने का काम किया करता था पुलिस ने इस गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से बड़ी मात्रा में फर्जी दस्तावेज और 24 लोगों के आधार कार्ड भी बरामद किए गए हैं। पिछले महीने भी एसटीएफ ने ऋषिकेश से फर्जी वोटर कार्ड और आधार कार्ड बनाने वाले सीएससी सेंटर का भंडाफोड़ किया था जिसमें 68 आईडी भी बरामद की गई थी_ एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि लंबे समय से देहरादून के सेलाकुई औद्योगिक क्षेत्र में फर्जी सर्टिफिकेट बनाने की शिकायत मिल रही थी जिसके आधार पर एसटीएफ ने सीएचसी सेंटर पर छापेमारी की और इस गिरोह का पर्दाफाश किया__एसएसपी एसटीएफ का कहना है कि गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ की जा रही है और पता लगाया जा रहा है कि इस गिरोह का नेटवर्क कहां तक जुड़ा हुआ है।
रिपोर्ट – विनय सूद