उत्तराखंड साइबर क्राइम पुलिस और एसटीएफ के साझा ऑपरेशन में खुद को कस्टम अधिकारी बताकर लाखों की ठगी करने वाले एक नाइजीरियन नागरिक को दिल्ली के मोहन गार्डन से गिरफ्तार किया है_ दरअसल थाना ऋषिकेश एक व्यक्ति की तहरीर पर 15 लाख की धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया था जिस के संबंध में दिल्ली के मोहन गार्डन से एक नाइजीरियन युवक को गिरफ्तार किया है गिरफ्तार अभियुक्त घाना वेस्ट अफ्रीका का निवासी है जिसके पास से 10 मोबाइल हैंडसेट 3 सिम कार्ड तीन डेबिट कार्ड बरामद किए गए हैं एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त अलग-अलग मोबाइल नंबर से लोगों को फोन करता था और खुद को कस्टम ऑफिसर बताकर गिफ्ट भेजने के लिए टैक्स जमा करने के नाम पर धोखाधड़ी करता था_ फिलहाल एसटीएफ इस नाइजीरियन युवक के अन्य साथियों की जानकारी के लिए अभियुक्त से पूछताछ की जा रही है।
रिपोर्ट – विनय सूद