
चारधाम यात्रा शुरू होने में अभी दो माह शेष हैं, लेकिन परिवहन विभाग की ओर से तैयारियां तेज कर दी गई हैं। आरटीओ (प्रशासन) ने सभी एआरटीओ से चारधाम यात्रा पर जाने वाली गाड़ियों का ब्योरा मांगा है। साथ ही गाड़ियों के दस्तावेज दुरुस्त कराने के निर्देश दिए गए हैं।
आरटीओ (प्रशासन) सुनील कुमार शर्मा ने बताया कि चारधाम यात्रा में तीर्थयात्रियों को दिक्कत न हो इसके लिए पर्याप्त गाड़ियों की व्यवस्था की जा रही है। परिवहन महासंघ से जुड़ी सभी नौ यूनियनों की चार हजार से अधिक बसों के संचालन को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है। सभी एआरटीओ को अपने क्षेत्रों में गाड़ियों का ब्योरा जुटाने और उनके सभी दस्तावेज अभी से ही दुरुस्त करने को कहा गया है।
उन्होंने बताया कि यूपी, हिमाचल प्रदेश, नई दिल्ली समेत दूसरे राज्यों के टूर ऑपरेटर्स से भी संपर्क साधा जा रहा है। ताकि, जरूरत पड़ने पर इन राज्यों से भी गाड़ियां मंगाई जा सकें।
कंप्यूटर ऑपरेटर और पीआरडी जवान मांगे
चारधाम यात्रा को सकुशल संपन्न कराने के लिए आरटीओ प्रशासन ने परिवहन मुख्यालय को पत्र लिखकर कंप्यूटर ऑपरेटर्स और पीआरडी जवानों की मांग की है। चारधाम यात्रा पर जाने वाली गाड़ियों के तेजी से ग्रीन कार्ड बनाने के लिए सभी कार्यालयों में अतिरिक्त कर्मचारियों की तैनाती के भी प्रावधान किए जा रहे हैं।
—-
डामटा, ब्रह्मपुरी, भद्रकाली में खोले जाएंगे चेकपोस्ट
आरटीओ प्रशासन सुनील कुमार शर्मा ने बताया कि चारधाम यात्रा के दौरान गाड़ियों की जांच और यात्रियों की संख्या का आकलन करने के लिए डामटा, ब्रह्मपुरी और भद्रकाली में चेकपोस्ट खोले जाएंगे। इसके लिए संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। साथ ही चेकपोस्ट पर इंटरनेट, बिजली, पानी आदि की व्यवस्था भी दुरुस्त करने को कहा गया है