जोशीमठ में भू धंसाव का असर औली की पर्यटन गतिविधियों पर भी पड़ा है। बर्फबारी के बावजूद औली सूना पड़ा है। गिने चुने पर्यटक ही यहां पहुंच रहे हैं। वहीं अब पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने स्पष्ट किया है कि औली में इस बार विंटर गेम कराए जाएंगे। जिसको लेकर कांग्रेस ने सरकार पर जमकर निशाना साधा है कांग्रेस उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि जोशीमठ होकर ही ओली और बद्रीनाथ जाना पड़ता है लेकिन जोशीमठ के हालात काफी खराब है सरकार चारधाम यात्रा ऐतिहासिक बनाने की बात कर रही है जोशीमठ के लोगों को बचाने का कोई प्लान सरकार के पास नहीं है और विंटर गेम कराने को तैयार है सरकार केवल यात्रा और ओली के जरिए पैसा कमाने को सोच रही है उन्हें जोशीमठ की जनता की कोई फिक्र नहीं है।
बाइट – सूर्यकांत धस्माना प्रदेश उपाध्यक्ष कांग्रेस