
पर्वतीय क्षेत्रों में डॉक्टरों का महंगाई भत्ता बढ़ाने के लिए स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत के बयान के बाद स्वास्थ्य विभाग ने उनका आभार जताया । इस दौरान सीएमएस दून हॉस्पिटल वाई रिजवी ने कहा कि पर्वतीय क्षेत्रों में काम करना आसान नहीं है जो डॉक्टर पढ़ाई करने के बाद 1 लेवल तक पहुंचता है उसे वह सारी सुविधाएं पर्वतीय क्षेत्र में मिलना संभव नहीं हो पाता लेकिन मरीज ज्यादातर पर्वतीय क्षेत्रों में ही मिलते हैं उन्होंने कहा कि डॉक्टरों को ही उस क्षेत्र में ले जाना चाहिए जिससे मरीजों को सही उपचार मिल सके उसके लिए डॉक्टरों को इंसेंटिव मिलना जरूरी है।
रिपोर्ट – विनय सूद