2023-24 के केंद्रीय बजट पास होने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री आवास स्थित मुख्य सेवक सदन में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया जिसमे प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान मौजूद थे मीडिया को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा की यह बजट एक मजबूत भारत का निर्माण करेगा आगे उन्होंने कहा कि यह बजट नए भारत को संजोने वाला एक महत्वपूर्ण बजट है अपने भाषण में मुख्यमंत्री ने कहा कि देश के अंदर 50 नए एयरपोर्ट का विकास होगा जिसमें हमारा राज्य भी सम्मिलित है जब राज्य में नए एयरपोर्ट खुलेंगे तो इससे रोजगार की अपार संभावनाएं भी जन्म लेंग साथ ही साथ पर्यटन का भी विकास होगा। मोटे अनाज जैसे मंडवे को बढ़ावा देने के लिए सरकार विशेष रूप से संकल्पबद्ध है निर्मला सीतारमण ने विशेष रूप से मांडवे का नाम लिया था। आगे मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में नर्सिंग कॉलेज और फार्म कंपनियों को खोला जाएगा इस प्रकार यह बजट देश के साथ-साथ उत्तराखंड के लिए भी एक महत्वपूर्ण बजट है आगे उन्होंने कहा कि टैक्स छूट की सीमा भी 500000 से बढ़ाकर 700000 कर दिया गया है पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि मत्स्य पालन के क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए सरकार संकल्पित है।
रिपोर्ट – विनय सूद