
साइबर अटैक को लेकर जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का बयान सामने आया है उस पर कांग्रेस के प्रवक्ता गरिमा दसोनी जी अपना बयान रखते हुए कहा
इजरायल और बाकी लोग टेक्नोलॉजिकल एडवांसमेंट में कहाँ से कहाँ पहुँच गए और हम जो है यह अटैक से नहीं रोक पा रहे हैं आप आम जनता की रक्षा क्या करोगे साइबर अटैक से जब आप अपने सरकारी महकमे की रक्षा नहीं कर पा रहे हैं या तो फिर जानबूझकर सारी फाइलों को जो है मिटाने के लिए ये और वो करने के लिए इस तरह का षड़यंत्र रचा गया है या फिर जो है अटैक की सूचना आपको नहीं मिल पाई यह भी कहीं न कहीं आप ही का फेलियर माना जायेगा इंटेलीजेंस और रॉलिंग कितने सारे एलआईयू वगैरह हैं आपके पास को बहुत सारी एजेंसी तो आम आदमी खामियाजा क्यों भुगते आप में प्रचंड बहुमत माना वो दिया आपने डबल इंजन मांगा वो दिया अब आप जो है बहुत ही फॉर्च्यूनर बहुत ही दुखद है बहुत ही खतरनाक है बहुत ही यह बनाना पड़ेगा कौन बनाएगा आप ही तो बनाओगे आपको मिला है ना सारा वोट सारा में तो फिर बनाइए देरी किस बात की है,
रिपोर्ट : लक्ष्मण प्रकाश