केंद्र सरकार के बजट के बाद उत्तराखंड सरकार आने वाले समय में अपना बजट पेश करने जा रही है पिछली बार बजट पेश करने से पहले सरकार ने आम जनता और पब्लिक से राय ली थी। वहीं इस बार के बजट को लेकर सरकार द्वारा तैयारियां की जा रही हैं वित्त मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल ने कहा कि हम जनता से अधिक से अधिक संवाद करके बजट को लेकर उनकी राय लेंगे साथ ही उन्होंने कहा सभी विभागों को निर्देश दिया गया है कि वह अपने अपने विभाग का प्रस्ताव तैयार कर वित्त विभाग को इसकी जानकारी उपलब्ध कराएं। उन्होंने कहा बजट को बेहतर करने के लिए जल्द ही सभी विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक होगी इस बजट को लेकर व्यापारी किसानों और पर्यटन से जुड़े लोगों की राय ली जाएगी।
रिपोर्ट – विनय सूद