उत्तराखंड में तीन दिनों से नया कोरोना संक्रमित नहीं मिला है। लगातार सक्रिय मामले कम हो रहे हैं। वर्तमान में प्रदेश भर में 10 संक्रमित हैं। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार 30 जनवरी 2023 को प्रदेश में एक कोरोना संक्रमित मामला मिला था। इसके बाद से प्रदेश में कोई नया संक्रमित नहीं मिला है।
बृहस्पतिवार को 419 सैंपलों की जांच की गई है। इसमें कोई संक्रमित नहीं पाया गया। राज्य कोविड कंट्रोल रूम के प्रभारी डॉ. पंकज सिंह ने बताया कि कोरोना संक्रमण पर निगरानी और सैंपल जांच की जा रही है। इसके लिए संक्रमित सैंपलों की जीनोम सीक्वेंसिंग हो रही है। जिससे कोरोना संक्रमण के नये वेरिएंट का पता लग सके।