उत्तराखंड

नशा तस्करों के विरूद्ध देहरादून पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत एक बड़ी सफलता हाथ लगी है

नशा तस्करों के विरूद्ध देहरादून पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत एक बड़ी सफलता हाथ लगी है , थाना सहसपुर पुलिस टीम ने दो अभियुक्तों (एक महिला तथा एक पुरुष) को 510 ग्राम अवैध स्मैक के साथ धर्मावाला क्षेत्र में गिरफ्तार किया, तस्करों के पास से करीब 510 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई जिसके बाद मौके पर हीं अभियुक्तों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज़ किया गया (एसएसपी) दिलीप सिँह कुंवर ने प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुये बताया कि अशरफ पुत्र रुस्तम मिर्जापुर निवासी थाना मिर्जापुर जनपद सहारनपुर उत्तर का रहने वाला हैं जों अपनी पत्नी साबदा के साथ मिलकर स्मैक तस्करी करता था अभियुक्तों के पास से जों स्मैक बरामद हुई हैं उसकी कीमत लगभग 51 लाख रूपये हैं वहीं एसएसपी ने जानकारी देते हुये बताया अभियुक्त का आपराधिक इतिहास रहा हैं पूर्व में भी थाना सहसपुर एवं प्रेमनगर में अभियुक्त के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज़ कर जेल भेजा गया था. वहीं पुलिस पूछताछ में अभियुक्त ने बताया वों अपनी पत्नी के साथ मिलकर तस्करी करता था ताकि महिला के साथ होने पर पुलिस के शक के दायरे से बाहर रहें सके।

रिपोर्ट–विनय सूद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button