
अडानी मामले में हिंडनबर्ग की रिपोर्ट सामने आने के बाद विपक्ष की ओर से लगातार सत्तापक्ष को घेरा जा रहा है, कांग्रेस ने आज संसद से लेकर सड़क तक केन्द्र सरकार को घेरने की कोशिश की. वहीं राष्ट्रीय नेतृत्व के दिशा निर्देश के बाद उत्तराखंड में भी कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने lic और एसबीआई के दफ्तरों के बाहर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया, आपको बता दें कि देहरादून मैं एसबीआई बैंक मुख्यालय के बाहर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण मेहरा के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया, इस दौरान प्रदर्शनकारियों की पुलिस से धक्का-मुक्की भी हुई उन्होंने मोदी सरकार ने गौतम अडानी को लाभ पहुंचाया है, सरकार यदि सही है तो इस पूरे मामले की जांच कराने से क्यों बच रही है सरकार जानबूझकर के इस पूरे मुद्दे से पल्ला झाड़ने की कोशिश कर रही है और सदन में भी चर्चा से बच रही है।
रिपोर्ट – विनय सूद