
उत्तराखंड में आज भी पहाड़ी क्षेत्रों में सरकारी स्कूलों की बिल्डिंग जर्जर हालत में खड़ी हुई है जिसको लेकर शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने साफ तौर पर निर्देश दिए हैं कि जो भी स्कूल जर्जर हालत में है और उसका जीर्णोद्धार करना चाहते हैं वह हमें प्रस्ताव भेजें जीर्णोद्धार के लिए पैसे की कमी नहीं है तुरंत ही उसका जीर्णोद्धार कराया जाएगा।
साथ ही उन्होंने अवैध स्कूलों पर कार्रवाई करने की भी बात कही उन्होंने कहा कि यदि कोई भी स्कूल अवैध मिलता है तो उस पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट – विनय सूद