उत्तराखंड में भर्ती परीक्षाओं पर विवाद नहीं थम रहा है। देहरादून में उत्तराखंड बेरोजगार संघ से जुड़े तमाम बेरोजगार युवाओं ने राज्य सरकार के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया,बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार का कहना है कि राज्य के युवाओं का आयोग से भरोसा भंग हो गया है। सरकार को चाहिए की भर्ती परीक्षा की जांच पूरी होने के बाद ही भर्ती परीक्षाओं को कराया जाना चाहिए. बॉबी पंवार का कहना है कि नकल रोधी कानून लागू होने के बाद ही राज्य में परीक्षाएं होनी चाहिए इसके साथ ही भर्ती परीक्षाओं में हुई धांधली की सरकार जांच कराए वहीं उन्होने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि सरकार ने युवाओं की मांगों पर ध्यान नहीं दिया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।
रिपोर्ट – विनय सूद