
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग और सरकार से नाराज अभ्यर्थियों ने बीते रोज जहां सैकड़ों की संख्या में सरकार और आयोग के खिलाफ प्रदर्शन किया, वहीं आज इनकी संख्या हजारों में पहुंच गई है। देहरादून के व्यस्ततम राजपुर रोड पर हजारों की संख्या में उत्तराखंड लोक सेवा आयोग और सरकार से नाराज अभ्यर्थियों ने सरकार और आयोग पर जमकर हमला बोला और एक बड़ा आंदोलन देहरादून की सड़कों पर नजर आया।
पेपर लीक मामले में छात्रों का उग्र प्रदर्शन छात्र लगातार सीबीआई मांग कर रहे हैं। हजारों की संख्या में आज छात्र सरकार के विरोध सड़क पर उतर रखे हैं। आपको बता दें कि बीते रोज गांधी पार्क में धरने पर बैठे आंदोलनकारियों को देर रात को दून पुलिस ने जबरन प्रदर्शनकारियों को उठाया था। वहीं डीएम सोनिका ने कहा कि अभी छात्रों से वार्ता नही हो पाई है ।
रिपोर्ट – विनय सूद