Uncategorized

बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता सुनीता विद्यार्थी ने बताया कि कांग्रेस पार्टी में इन दिनों आपसी गुटबाजी अपनी चरम सीमा पर है

बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता सुनीता विद्यार्थी ने बताया कि कांग्रेस पार्टी में इन दिनों आपसी गुटबाजी अपनी चरम सीमा पर है कांग्रेस में जो इस समय संगठन के लोग हैं वह कांग्रेस पार्टी की कुरीतियों से त्रस्त हो चुके हैं ऐसा कहना है बीजेपी की प्रदेश प्रवक्ता सुनीता विद्यार्थी का कांग्रेस पार्टी लोगों के साथ सिर्फ और सिर्फ छलावा करने का काम करती है कांग्रेस पर तंज कसते हुए सुनीता विद्यार्थी ने कहा कि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करण माहारा का 1 साल का कार्यकाल चुनौतीपूर्ण रहा है उनकी जो अपनी लड़ाई है वह उस से उभर कर आगे ही नहीं बढ़ पाए हैं ऐसे में सिर्फ और सिर्फ यही संदेश जाता है कि कांग्रेस पार्टी सिर्फ अपने स्वार्थ के लिए राजनीति करती है और यह जनता की किसी भी समस्या से सरोकार नहीं रखती हैं उन्होंने कहा कि मदन बिष्ट का सवाल जहां तक है हम उनका स्वागत करते हैं इससे पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तिलकराज बेहड़ ने भी हमें समर्थन दिया था तमाम तरीके से जिस प्रकार उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लैंड जिहाद पर मुखर हुए हैं उस अभियान पर विपक्ष भी अगर अपनी मुहर लगाता है तो आप समझ लीजिए कि हमारा जो कार्य है वह सही दिशा में जा रहा है इसके अलावा उन्होंने कहा कि बाकी जो लोग हैं जितने भी विपक्ष के हैं सभी लोगों को प्रदेश के ऐसे ज्वलंत मुद्दे जिनसे प्रदेश का हित होता है उनमें सबको साथ होना चाहिए एवं सहयोग करना चाहिए।

सुनीता विद्यार्थी प्रदेश प्रवक्ता बीजेपी

रिपोर्ट – विनय सूद
कैमरामैन – रोहित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button