
देहरादून मे भर्ती घपलों के खिलाफ प्रदर्शन करने वाले बेरोजगारों के खिलाफ पुलिस केस दर्ज कर रही है। कचहरी परिसर स्थित शहीद स्मारक पर प्रदर्शन करने वाले युवाओं पर भी कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। आरोप है कि धारा-144 लागू होने के बावजूद वे धरना दे रहे हैं। बता दे की बेरोजगार संघ से जुड़े युवाओं ने आठ और नौ जनवरी को गांधी पार्क के बाहर धरना-प्रदर्शन किया। इसके बाद 10 जनवरी से ये युवा शहीद स्मारक पर धरना दे रहे हैं। वही कांग्रेस नेता यशपाल आर्य ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार युवाओं की आवाज को दबाना चाहती है लेकिन युवा इस लड़ाई को मजबूती के साथ लड़ेगा कॉन्ग्रेस पार्टी इस लड़ाई में उन युवाओं के साथ खड़ी है।
रिपोर्ट – विनय सूद