उत्तराखंड में सहकारिता विभाग में सहकारी बैंकों में की गई भर्तियों कि लंबे समय से जांच चल रही है। मुख्यमंत्री धामी ने भी सहकारिता विभाग की समीक्षा बैठक ली है। मुख्यमंत्री ने कहा सहकारिता विभाग प्रदेश के विकास में सबसे महत्वपूर्ण योगदान देता है और ऐसे में सरकारी विभाग की योजनाओं का सही तरीके से क्रियान्वयन हो इसके लिए बैठक बुलाई गई है जिसमें सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा भी की गई है।
प्रदेश के जिला सहकारी बैंकों में हुई भर्तियों में धांधली के मामले पर मुख्यमंत्री का कहना है कि मामलों से संबंधित रिपोर्ट उनके सामने लाई जाएगी जांच के बाद इस मामले पर कार्रवाई की जाएगी लेकिन अगर जांच में कोई भी दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा सहकारी बैंकों में नियुक्ति के लिए पूरे नियम बनाए जा रहे हैं।
रिपोर्ट – विनय सूद