उत्तराखंड

देहरादून :- सिटी बस यूनियन अध्यक्ष विजयवर्धन ढंढरियाल जी ने कहा कि हमने प्रदेश सरकार तथा केंद्र सरकार मोदी जी को समर्थन दिया है,

सिटी बस यूनियन अध्यक्ष विजयवर्धन ढंढरियाल जी ने कहा कि हमने प्रदेश सरकार तथा केंद्र सरकार मोदी जी को समर्थन दिया है, और प्रदेश में जो धामी सरकार है वाहन स्वामी हो या वाहन चालकों के लिए बेहतर कार्य कर रहे हैं, साथ ही कहा जब कोरोना कल में आदमी के रोटी की लाले पड़े हुए थे तो उस समय धामी जी ने साल भर का टैक्स माफ किया था, और उसके बाद चालक और परिचालक को छह महीने के लिए 2000 की व्यवस्थाएं कराई गई थी, और अधिकारियों द्वारा सिटी बसों की बाहर करने की बात आई थी उसमें सरकार द्वारा हमारे पक्ष में फैसला लिया गया कि 50 प्रतिशत सब्सिडी देकर सीएनजी बसों को इनको दिया जाएगा, जिससे इनको राहत हो सके, और जो भारी भरकम केंद्र सरकार द्वारा पेनल्टी लगाई गई थी उसमें भी धामी सरकार द्वारा राहत प्रदान करते हुए 22 फरवरी 2025 तक बढ़ा दिया गया है जब सरकार हमारे लिए बेहतर कार्य कर रही है तो हम सरकार के पक्ष में इसलिए समर्थन में खड़े हुए हैं, क्योंकि जिस समय भी हमने सरकार से कुछ भी मांगा है तो सरकार ने अवश्य ही हमारी मांगों को पूरा किया है इसलिए हमने सरकार को समर्थन दिया है।

रिपोर्टर :लक्ष्मण प्रकाश
कैमरामैन :चन्दन कुमार


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button