
युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष मोहन भंडारी ने कांग्रेस मुख्यालय में पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि सरकार की दमनकारी नीतियों के खिलाफ 21 फरवरी को राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास के नेतृत्व में उत्तराखंड मुख्यमंत्री आवास का घेराव किया जाएगा, उन्होंने कहा कि युवा कांग्रेस की दो प्रमुख मांगे हैं पहली भर्ती घोटालों की सीबीआई से जांच कराई जाए, और दूसरी बेरोजगार आंदोलनकारियों पर लगे मुकदमे को सरकार जल्द से जल्द वापस लें।
रिपोर्ट – विनय सूद