
रिर्पोट _ विनय सूद
एंकर – पावर ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन ऑफ उत्तराखंड लिमिटेड के प्रभारी प्रबंध निदेशक पीसी ध्यानी के कार्यकाल को लेकर आरटीआई कार्यकर्ता अनिल चंद्र बलूनी ने कई गंभीर आरोप लगाए हैं। हाल ही में
पीसी ध्यानी का कार्यकाल एक साल के लिए बढ़ाया गया है। बता दें कि पीसी ध्यानी का कार्यकाल विगत 2 फरवरी को पूरा हो रहा था। पीसी ध्यानी को निदेशक मानव संसाधन के अलावा पिटकुल में प्रबंध निदेशक की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है। आरटीआई कार्यकर्ता अनिल चंद्र बलूनी ने कहा कि पूर्व में पीसी ध्यानी के खिलाफ कई गंभीर आरोप लगे हैं। सभी आरोपों की जांच के लिए ऊर्जा सचिव को जिम्मेदारी सौंपी गई थी, लेकिन ऊर्जा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने हीलाहवाली करने के बाद यह जांच पीसी ध्यानी को ही सौंप दी है। उन्होंने कहा कि कोई व्यक्ति खुद अपनी जांच कैसे कर सकता है। इसके अलावा पीसी ध्यानी के कार्यकाल को बढ़ाए जाने पर भी आरटीआई कार्यकर्ता अनिल चंद बलूनी ने सवाल उठाए हैं।
बाइट – अनिल चंद्र बलूनी, आरटीआई कार्यकर्ता