
चारधाम यात्रा की तैयारियों को लेकर मंगलवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने समीक्षा बैठक की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि यात्रा शुरू होने से पूर्व सभी विभाग अपने स्तर से सभी तैयारियां पूर्ण कर लें। सीएम धामी ने कहा कि पिछले साल की चारधाम यात्रा में जो कमियां रह गई थीं, सभी संबंधित विभाग उनका निदान करते हुए, इस बार श्रद्धालुओं को क्या बेहतर सुविधाएं दे सकें। सीएम धामी ने कहा कि इस बैठक में सभी विभागों को सम्लित किया गया था पिछले साल के अनुभव के आधार पर जो भी कमी रह गयी है उसको दूर किया जाएगा,साथ ही सीएम ने कहा कि देश विदेश से आने वाले तीर्थ यात्रियों के लिए विशेष इंतजामात किये जायेंगे ताकि वो एक अच्छा संदेश लेकर जा सकें….
रिपोर्ट – विनय सूद