देश विदेश में प्रसिद्ध उत्तराखंड की चारधाम यात्रा का आगाज 22 अप्रैल से शुरू होने जा रहा है। पिछले साल 42 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने चारोंधामों के दर्शन किये थे….राज्य सरकार को उम्मीद है कि इस साल भी चारधाम यात्रा अपने पिछले सभी रिकार्ड तोड़ेगी.. राज्य सरकार ने निर्णय लिया है कि इस साल बिना रजिस्ट्रेशन चारधाम की यात्रा नहीं की जाएगी……सरकार की ओर से यात्रा के लिए की गई रजिस्ट्रेशन की अनिवार्यता का होटल एसोसिएशन ने विरोध किया है। होटल कारोबारियों का कहना है कि सरकार की इस व्यवस्था से बड़ी संख्या में यात्रियों को हरिद्वार से वापस जाना पड़ेगा। साथ ही दलाली प्रक्रिया बढ़ जाएगी।
बतादें कि 22 अप्रैल से शुरू होने जा रही चारधाम यात्रा के लिए धामी सरकार ने तैयारी तेज कर दी है। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने इस संबंध में अधिकारियों को बैठक में सभी व्यवस्थाएं चाक चौबंद करने के निर्देश दिए…जोशीमठ में आई आपदा के बीच धामी सरकार के लिए यात्रा को संचालित करना बेहद चुनौतिपूर्ण है ऐसे में सीएम धामी ने आपदा कंट्रोल रूम बनाने और चारधाम यात्रा के लिए जोशीमठ में बीआरओ की टीम तैनात रखने के निर्देश दिए हैं।…..वहीं धामी सरकार ने यमुनोत्री धाम के दर्शन के लिए पीपीपी मोड पर प्राइवेट कंपनी के साथ अनुबंध किया है जिससे यमुनोत्री धाम के दर्शन 15 मिनट में ही श्रद्धालु कर सकेंगे
रिपोर्ट – विनय सूद