2024 के लोकसभा चुनाव को होने में भले ही अभी 1 साल का वक्त बाकी है मगर प्रदेश में सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं भाजपा जहां अपने शक्ति केंद्रों को मजबूत करने की दिशा में बैठकों में व्यस्त है। वहीं कांग्रेस पार्टी में अभी से लोकसभा चुनाव को लेकर दावेदारी तेज हो गई है। 2014 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने प्रदेश की पांचों लोकसभा सीटों पर प्रचंड जीत हासिल की थी। 2019 के लोकसभा चुनाव में भी भाजपा ने जीत को बरकरार रखा।
टिहरी, पौड़ी गढ़वाल, हरिद्वार, नैनीताल और अल्मोड़ा सीट पर भारी बहुमत के साथ प्रदेश के सभी भाजपा के प्रत्याशी जीत कर संसद पहुंचे । मगर अब 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा कांग्रेस को चुनौती दे रही है राज्यसभा सांसद नरेश बंसल का कहना है कि 2024 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी हार की हैट्रिक लगाएगी क्योंकि 2014 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी का खाता नहीं खुला है और 2019 में भी कांग्रेस पार्टी प्रदेश की 5 लोकसभा सीटों पर बुरी तरह से हार गई । अब एक बार चुनाव की आहट फिर से सुनाई पड़ रही है मगर कांग्रेस पार्टी को लेकर भाजपा बड़ा दावा कर रही है कि कांग्रेस पार्टी की हार की हैट्रिक प्रदेश और देश में लगाएगी ।
रिपोर्ट – विनय सूद