नगर में भू-धंसाव के बाद राज्य और केंद्र सरकार की विभिन्न एजेंसियां भू-धंसाव की सर्वे में लगी हुई हैं। रविवार को एक हेलीकॉप्टर ने नगर के पांच चक्कर लगाए। हेलीकॉप्टर नगर के चारों और चक्कर लगाने के बाद चले गया। यह हेलीकॉप्टर कहां से आया था और आसमान से क्या हवाई सर्वे की गई, इस संबंध में प्रशासनिक अधिकारियों को भी कुछ पता नहीं है।
तहसीलदार रवि शाह ने बताया कि पूर्व में यह जानकारी मिली थी कि 26 फरवरी को एक टीम की ओर से नगर का हवाई सर्वेक्षण किया जाएगा। हो सकता है यह हेलीकॉप्टर उन्हीं का रहा होगा। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंद किशोर जोशी ने बताया कि हेलीकॉप्टर कहां से आया और क्या सर्वेक्षण किया गया, इसकी जिला प्रशासन को जानकारी नहीं दी गई है। वहीं, सुनील वार्ड में एक टीम की ओर से भू-धंसाव वाले क्षेत्रों का भूगर्भीय सर्वेक्षण किया जा रहा है।
दूसरी तरफ भू-धंसाव से जूझ रहे जोशीमठ नगर में रविवार को सुबह अचानक नृसिंह मंदिर के पैदल मार्ग पर जलस्रोत फूट पड़ा। इससे इसके बाइपास मार्ग पर दरारें भी बढ़ गईं। लोगों में अफरातफरी फैल गई। सूचना पर प्रशासनिक अफसरों ने हालात का जायजा लिया और भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी। बाद में लोक निर्माण विभाग कार्यालय के समीप स्थित पानी के दो टैंकों की सप्लाई बंद की गई जिससे कुछ ही देर में पानी का रिसाव भी बंद हो गया।