
कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता चरण दास द्वारा देहरादून कांग्रेस कार्यालय में प्रेस वार्ता की गई जिसमें उन सभी पहलुओं को उठाया गया जिसकी वजह से राहुल गांधी की सदस्यता को खत्म किया गया है , इस दौरान चरण दास ने केंद्र सरकार पर तानाशाही रवैए के गंभीर आरोप लगाए , चरण दास ने कहा कि भारत के हर एक नागरिक को अपनी बाते रखने की आजादी संविधान देता है लेकिन भाजपा सरकार के तानाशाही रवैए की वजह से आज लोकतंत्र खतरे में नजर आ रहा है , केंद्र सरकार कानून का दुरुपयोग कर विपक्षी नेताओं की आवाज को दबाने का काम कर रही है , जो भी जुमले सरकार द्वारा चुनाव जीतने के मकसद से किए गए थे आज वह सब झूठे साबित हो चुके हैं , जहां एक तरफ सरकार ने रोजगार को बढ़ाने की बात कही थी वहीं 20 करोड़ रोजगारों को सरकार आज खत्म कर चुकी है ,
जब राहुल गांधी ने सरकार की सच्चाई सबके सामने लाने के मकसद से अडानी पर सवाल खड़े किए तो सरकार ने कानून का गलत इस्तेमाल कर राहुल गांधी को संसद से बाहर का रास्ता दिखा दिया , लेकिन अब जनता के समझ में यह आ चुका है कि आखिर भाजपा सरकार ने किस तरह उन्हें बेवकूफ बनाने का काम किया है , साथ ही चरण दास ने कहा कि इस वक्त राहुल गांधी के साथ पूरा देश खड़ा है और सरकार को अपने रवैए की वजह से जल्द ही मुंह की खानी पड़ेगी ।
रिपोर्ट – विनय सूद
कैमरामैन- रोहित