
बालाजी धाम थाना भवन के बालाजी धाम राजेश कुमार भगत जी ने बताया की यहां पर जो भगत बाबा के दरबार में माथा टेक कर अपनी सभी मनोकामनाएं पूरी करता है और थाना भवन बालाजी धाम मैं जो भी भक्त सच्चे श्रद्धा भक्ति भाव से अपनी अर्जी लगाता है उसके सारे दुख दूर हो जाते हैं भक्त राजेश कुमार सैनी ने कहा की मैं तो हनुमान जी ने भगवान राम की भक्ती गाते मैं भी बालाजी महाराज की भक्ति कर रहा हूं और मुझे सेवा करनी है सेवा करता रहूंगा औरबालाजी महाराज की सच्चे दिल से याद करेगा उसकी सारे संकट और सारे दुख दूर हो जाएंगे दूर दराज से आए हरियाणा पंजाब उत्तराखंड हिमाचल सहारनपुर मुजफ्फरनगर जमुना नगर आस पास के गांव वासी मौजूद रहे सबने बालाजी महाराज का गुणगान किया और प्रसाद लेकर भगत जी राजेश कुमार सैनी का भी आशीर्वाद प्राप्त किया भगत जी का कहना है की हम सब एक हैं हम सबको मिलकर बोलना चाहिए जय श्री राम जय बालाजी महाराज जय नव दुर्गा देवी की जय हो जय श्री राम सबका करे कल्याण बालाजी महाराज !
रिपोर्टर ओमपाल कश्यप