
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने राज्य की कानून व्यवस्था को लेकर प्रदेश सरकार समेत पुलिस व्यवस्था को आड़े हाथों लिया है। करन माहरा ने पत्रकारों से बात चीत में कहा है कि राज्य की राजधानी में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमराई हुई है पिछले एक माह में चार ऐसे केस आ गए हैं जिनमें भाजपा के नेताओं की संलिप्तता साफ देखी जा सकती है। लेकिन पुलिस उस उन पर एक्शन लेने की बजाय पीड़ित अभियुक्तों पर ही कार्रवाई करने लगती है। साथ ही उन्होंने कहा है कि अन्य राज्यों के अपराधियों की शरण स्थली प्रदेश बनता जा रहा है। जिस पर पुलिस व्यवस्था पूरी तरह से सवालों के घेरे में है।
रिपोर्ट – विनय सूद