
केदारनाथ की पैदल मार्ग में आई भीषण आपदा में हजारों यात्री फंसे हुए हैं ऐसे में पिछले चार दिनों से लगातार चल रहे रेस्क्यू अभियान के दौरान एसडीआरएफ ने अभी तक 5000 से ज्यादा यात्रियों का रेस्क्यू सकुशल कर दिया है हालांकि बारिश के चलते रेस्क्यू अभियान में एसडीआरएफ जवानों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है लेकिन उसके बावजूद भी लगातार रेस्क्यू अभियान जारी है शनिवार को भी देर शाम तक चीड़वासा हैलीपेड से फंसे हुए यात्रियों का रेस्क्यू किया गया एसडीआरएफ कमांडेंट मणिकांत मिश्रा ने बताया की मौसम खराब के चलते रेस्क्यू अभियान में दिक्कतें हो रही है … उसके साथ ही भी वाली में फंसे यात्रियों को चीड़वासा हेलीपैड से रेस्क्यू किया जा रहा है ।
रिपोर्टर :लक्ष्मण प्रकाश