राजधानी देहरादून में आज संविदा एवं बेरोजगार स्टाफ नर्सेज द्वारा सचिवालय कूच किया गया, सचिवालय कूच कर रहे इन कर्मियों का कहना है कि 12 वर्षों के बाद हमारे राज्य में सामान्य नर्सिंग अधिकारी के पदों की भर्ती का 2 वर्ष पहले दिसंबर 2020 में विज्ञापन जारी किया गया था, उसमें कई खामियों के कारण भर्ती नहीं हो पाई थी लेकिन 2 वर्ष बाद सरकार तथा कैबिनेट के अथक प्रयासों से यह भर्ती वर्षवार जेष्ठता क्रम में कराने का निर्णय लिया गया व ,3 जनवरी 2023 में 1564 पदों के लिए विज्ञापन जारी किया गया जो कि उत्तराखंड के रहने वाले अभ्यर्थियों के लिए है लेकिन अन्य राज्यों से अभ्यर्थियों द्वारा इस भर्ती में शामिल होने के लिए माननीय उच्च न्यायालय नैनीताल की शरण में जा चुके हैं तथा माननीय न्यायालय द्वारा उन्हें फॉर्म भरने की अनुमति प्रदान की जा चुकी है
आंदोलनरत कर्मियों का कहना है कि नर्सिंग अधिकारी का पद समूह “ग” श्रेणी में आता है जो कि हमारे प्रदेश के स्थाई निवासियों के लिए आरक्षित है किंतु ऐसे निर्णय से उत्तराखंड के मूलनिवासी का हक छीना जा रहा है जोकि यहां के मूल निवासियों के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है।
रिपोर्ट–विनय सूद