उत्तराखंड

होली पर रहेगा पुलिस का सख्त पहरा, आठ जोन में बांटा जिला

होली को लेकर पुलिस ने भी पूरी तैयारियां कर ली हैं। होलिका दहन और रंग खेलने के दिन पुलिस का सख्त पहरा रहेगा। इसके लिए पूरे जिले को आठ जोन, 21 सेक्टर और 50 सब सेक्टराें में बांटा गया है। इनकी अलग-अलग रैंक के अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है। हुड़दंग करने वालों को हवालात भेजा जाएगा।

एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि मंगलवार को होलिका दहन को लेकर भी सुरक्षा का कड़ा पहरा रहेगा। जिन इलाकों में पहले विवाद सामने आए हैं, उनमें अतिरिक्त फोर्स लगाई गई है। इलाके के असामाजिक तत्वों को चिन्हित किया गया है। उनके खिलाफ मुचलके की कार्रवाई की गई है। इसके अलावा थाना और चौकी स्तर पर शांति समितियों की बैठक कर भी जिम्मेदार लोगों को दिशा-निर्देश दिए गए हैं। ताकि, इलाकों में शांति व्यवस्था बनी रहे।

चुनौती का दिन रंग खेलने वाला रहता है। आठ मार्च को इसके लिए पुलिस ने हुड़दंगियों पर नजर रखने की कार्ययोजना तैयार की है। थाना और चौकी पुलिस के अलावा सीपीयू को भी गश्त के लिए लगाया जाएगा। ताकि, किसी भी विवाद और हुड़दंग करने वालों से समय से निपटा जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button