मानवाधिकार संरक्षण एवं भ्रष्टाचार निवारक समिति देहरादून उत्तराखंड द्वारा देहरादून स्थित एक निजी होटल में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया प्रेस वार्ता में समिति द्वारा विगत 15 वर्षों से नशे के खिलाफ किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी गई प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए मानवाधिकार संरक्षण एवम भ्रष्टाचार निवारण समिति के अध्यक्ष ललित मोहन जोशी ने बताया कि युवा संवाद कार्यक्रम के जरिए वह विगत 15 वर्षों से नशा उन्मूलन को लेकर प्रयासरत हैं, 2005 में हल्द्वानी से उन्होंने इस अभियान की शुरुआत की थी और अब तक लाखों युवाओं को नशे के खिलाफ जागरूक कर चुके हैं,, आगे भी उनका यह अभियान निरंतर जारी रहेगा
उन्होंने बताया कि हाल ही में वह प्रदेशभर के सभी जनपदों में 50 से अधिक स्कूलों में छात्र-छात्राओं से संवाद कर लौटे हैं जनवरी माह में उन्होंने 2023 के प्रथम चरण की शुरुआत ऋषिकेश देहरादून से करते हुए टेहरी गढ़वाल पौड़ी गढ़वाल सहित अन्य जिलों में 40 हजार से अधिक युवाओं से सीधा संवाद कर नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराते हुए नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई है
रिपोर्ट–विनय सूद