एक्सक्लूसिव न्यूज़

घोड़ो पीपली में बाबा मेलनाथ की समाधि है लोगों की आस्था का केंद्र

घोड़ो पीपली में बाबा मेलनाथ की समाधि है लोगों की आस्था का केंद्र


खबर-शुक्रवार 10 मार्च को घोड़ो पीपली जिला यमुनानगर तहसील जगाधरी स्थित बाबा मेलनाथ की प्राचीन समाधि 22 गांव व क्षेत्रवासियों का आस्था का केंद्र है मंदिर पुजारी रमेश भगत जी ने बताया कि यह समाधि बहुत प्राचीन है यहां पर सभी भक्तजन अपनी मन्नते लेकर आते हैं जो बाबा मेलनाथ जी की कृपया से पूर्ण होती हैं समाधि की मान्यता है कि जो भी गाय भैंस बच्चा पैदा करती है उसका सबसे पहले दूध समाधि पर चढ़ाया जाता है इसके साथ-साथ यहां पर भक्तजन देसी घी भी चढ़ाते हैं बाबा मेल नाथ जी सबसे पहले गांव में जब आए वह पीपल के पेड़ में निवास करने लगे वहां पर शाम के समय एक बछडी आती थी जिसका बाबाजी दूध पिया करते थे गांव वालों ने जब यह देखा वह इस हैरतअंगेज कारनामे को देखकर दंग रह गए और बाबा जी के मुरीद हो गए यहां पर दूर दराज से भी भक्तजन अपनी मन्नते लेकर आते हैं जहां पर आकर लगभग पूर्ण हो जाती है इस मौके पर बिजेंदर मोनू भगत मुनीराम बृजपाल काला गुलशन प्रधान,प्रदीप प्रधान सुमित प्रधान ओंमकार आदि जिम्मेदार लोग मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button