
वित्तीय वर्ष के अंतिम माह में शत-प्रतिशत राजस्व वसूली के लिए ऊर्जा निगम लगातार प्रयासरत है। अवकाश के दिन बिजली घरों में बिल जमा किए जा रहे हैं।
साथ ही उपभोक्ताओं को आनलाइन बिल भुगतान को भी प्रेरित किया जा रहा है। बिल जारी होने के 10 दिन के भीतर भुगतान करने पर उपभोक्ताओं को 1.25 प्रतिशत की छूट भी दी जा रही है।
ऊर्जा निगम के प्रबंधन निदेशक अनिल कुमार ने बताया कि मार्च में निगम की ओर से रविवार समेत अन्य अवकाश के दिनों में भी विद्युत बिल जमा करने के लिए सभी कैश काउंटर खोले जा रहे हैं। जिससे उपभोक्ता अपना बिल समय पर और सुविधानुसार जमा करा सें। साथ ही विद्युत विच्छेदन की कार्रवाई से बचा जा सके।
इसके अतिरिक्त उपभोक्ताओं को बिजली बिल का भुगतान विभिन्न आनलाइन माध्यमों जैसे यूपीसीएल की वेबसाइट और मोबाइल एप व भारत बिल पेमेंट से जुडे माध्यम जैसे पेटीएम, फोन पे, गूगल पे आदि से भुगतान की सुविधा भी दी जा रही है।
बिजली बिल जारी होने की तिथि से 10 दिनों के भीतर भुगतान करने पर उपभोक्ताओं को 1.25 प्रतिशत की छूट अगले बिल में प्रदान की जाती है। उन्होंने अपील की कि किसी भी विद्युत समस्या के निस्तारण के लिए स्थानीय शिकायत केंद्र व टोल फ्री नंबर 1912 पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।