
नंदपुर जोडियो के किसान धूल उड़ने से गेहूं की फसल मैं धूल जमने से हो सकती है कोई बीमारी राजकुमार चौधरी सोनू कश्यप पप्पू चौधरी का कहना है तेजी गति से ओवर लोड डंपर आते हैं और गेहूं की फसल को नुकसान पहुंचाते हैं राज कुमार पप्पू चौधरी सोनू कश्यप आशु चौधरी ने कहा हमने जो लोग खनन का पट्टा चला रहे हैं वह पानी का टैंकर भेजकर छिड़काव करें इससे हमारी फसल भी बस जाएगी और इनका एक काम नहीं रुक पाएगा यदि पानी का टैंकर नहीं छिड़काव करता है यह लोग जाम लगाने पर मजबूर हो जाएंगे गेहूं में धूल उड़ने से कोई भी बड़ी बीमारी जन्म ले सकती है इन्होंने यह भी कहा है हमने आला अधिकारी को को भी अवगत करा था की ओवरलोड डंपर तेजी गति से आने से धूल उड़ती है और आने जाने वालों को बड़ी कठिनाई का सामना करना पड़ता है हमारी कोई नहीं सुन रहा है हमारे बच्चे स्कूल जाने के लिए परेशान हो रहे है और स्कूल जाते समय बहुत धूल मिट्टी उड़ती है और स्कूल सही समय पर नहीं पहुंच पाते कुछ ग्रामवासी मौजूद रहे!!
रिपोर्टर ओमपाल कश्यप