
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्षों पर प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा का बड़ा बयान।।
पूर्व अध्यक्षों के निर्णय पर साधा निशाना।।
कहा अभी तक कुछ नेताओं के द्वारा बनाई गई थी परंपरा कि बिना सिंबल के लड़ाई जाता था कैंट बोर्ड का चुनाव।।
इस निर्णय से पार्टी को हुआ काफी नुकसान।।
अब पार्टी ने कैंट बोर्ड में चुनाव सिंबल पर लड़ाने का लिया है निर्णय।।
इस निर्णय से पार्टी के वोट और कैडर को जिंदा रखा जा सकता है।
रिपोर्ट – विनय सूद