
छुटभैय्या नेताओं से लेकर प्रशासनिक अधिकारियो के ड्राइवर तक सब हो जाए सावधान,पुलिस अपनाने जा रही है शक्त रुख ,बता दें कि ट्रैफिक व्यवस्था को मद्देनज़र रखते हुये और अवैध हूटर्स की लगातार शिकायते मिलने पर देहरादून एसएसएसपी ने संज्ञान लिया है, अब गाड़ी पर हूटर या रंगीन कलर के शीशे लगाने पर होंगी कड़ी कार्यवाही, देहरादून एसएसपी दिलीप सिँह कुंवर ने कहा है कि यदि कोई व्यक्ति अपनी गाड़ी पर हुटर या रंगीन कलर के शीशे लगाकर घूमता हैं तों उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएंगी, इसके अलावा जो तमाम विभागों के अधिकारीयों के ड्राइवर हैं, यदि वो अधिकारीयों की उनुपस्तिथि में हुटर का प्रयोग करता हैं तों उसके खिलाफ भी कड़ी कार्यवाही की जाएंगी!
रिपोर्ट– विनय सूद