वित्त मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल ने सदन के पटल पर 77407 करोड़ का बजट पेश किया जो पिछले वर्ष की तुलना में अट्ठारह परसेंट अधिक है। इस बजट में उद्योग विभाग के लिए 815 करोड़ जबकि पर्यटन विभाग के लिए 302 करोड़ शिक्षा युवा कल्याण विभाग के लिए 10459 करोड़ जबकि कृषि विभाग के लिए 1294 करोड़ व स्वास्थ्य विभाग के लिए 4217 करोड़ के बजट का प्रावधान किया गया है। इस बजट में मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना पर भी फोकस किया गया है।
बजट को लेकर भाजपा का कहना है कि यह ऐतिहासिक बजट है और राज्य के हर वर्ग को इस बजट से लाभ मिलेगा।
रिपोर्ट – विनय सूद