
आज ssp द्वारा एक प्रेस वार्ता कि गई जिसमें उन्होंने पटेल नगर क्षेत्र की चोरी की घटना को 24 घंटे के अंदर दून पुलिस ने खुलासा कर दिया
घटना को अंजाम देने वाली महिला घर में साफ सफाई का काम करती थी 10 तारीख को डॉक्टर संजय साधु द्वारा बताया गया कि उनके घर से लगभग सात आठ लाख रुपए की ज्वेलरी चोरी हो गई है उन्होंने चोरी क शक में अपने घर पर साफ सफाई करने वाली महिला जिसका नाम ललिता है पर होना बताया जिस पर तत्काल थाना पटेल नगर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर पंचकृत कर दिया महिला द्वारा घटना को अंजाम देने के बाद काम छोड़ दिया और वह ब्रह्मपुरी किराए के मकान में रहती थी वह मूल रूप से मुजफ्फरनगर बिहार की रहने वाली है
रिपोर्टर : लक्ष्मण प्रकाश
कैमरामैन : चन्दन कुमार