मैसानिक लॉज बस अड्डे के निकट उत्तराखंड परिवहन निगम की एक बस का अचानक ब्रेक फेल हो गया। इसका जैसे ही चालक को पता चला तो उसने सूझबूझ के साथ बस को एक होटल की दीवार से टकरा दिया। इससे बड़ा हादसा टल गया। बस में सवार सभी लोग सुरक्षित हैं।
उत्तराखंड परिवहन निगम की बस देहरादून जा रही थी। बस अड्डे से कुछ ही दूर निकलने पर बस का ब्रेक फेल हो गया। इससे चालक घबराने की बजाय आराम से बस को दीवार से टकरा दिया। इस बस में 35 लोग सवार थे। बस चालक मोहम्मद आमिर ने बताया कि मसूरी से देहरादून जा रहे थे। बस अड्डे से बस ठीक हालत में आई लेकिन कुछ दूर में ही ब्रेक फेल हो गया। पता चलते ही बस को एक दीवार की ओर मोड़ दिया। आराम से जाकर बस दीवार से टकराकर रुक गई।
घटना के प्रत्यक्षदर्शी अनिल सिंह ने बताया कि बस बहुत तेजी से हॉर्न देकर आ रही थी। दीवार के आसपास जो लोग खड़े थे, उनको जोर से आवाज देकर हटाया गया। होटल की दीवार से टकराने से पहले बस ने एक कार को नुकसान भी पहुंचाया। दो स्कूटर सवार बाल-बाल बच गए। एक अन्य घटना में पिक्चर पैलेस चौक के पास एक बोलेरो के ब्रेक नहीं लगे तो उसके चालक ने भवन के दीवार पर बोलेरो को टकरा दिया, जिससे हादसा टल गया।