उत्तराखंड

वन विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर 2.10 लाख की ठगी,

वन विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर चार युवकों से ठगी का मामला सामने आया है। आरोपी ने इन युवकों से 2.10 लाख रुपये लेकर फर्जी नियुक्ति पत्र भी थमा दिए। कोर्ट के आदेश पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

इंद्रेश नगर निवासी अभिषेक केसला ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया था। वह राजपुर रोड स्थित टाटा कैपिटल में एक रिकवरी एजेंसी के माध्यम से काम करते थे। वहां लोन के बकायेदारों से किश्त लेने के लिए जाता था। इस दौरान वह जसवीर सिंह निवासी ब्लॉक दो आर्यनगर, कैनाल रोड के संपर्क में आए। जसवीर ने बताया कि वह वन विभाग में नौकरी करता है और उन्हें भी नौकरी दिलाने का झांसा दिया। इसके बदले पीड़ित से पिछले साल अलग-अलग तिथियों पर 1.10 लाख रुपये ले लिए। इस बीच पीड़ित को अपने घर बुलाया। वहां उसे वन विभाग का एक पहचान पत्र दिया। उस पर पीड़ित की फोटो लगी थी और पदनाम कार्यालय सहायक दर्ज था।

कहा, एक महीने बाद ज्वाइनिंग होगी और तभी पहचान पत्र मिलेगा। इस दौरान झांसा दिया कि वह अन्य लोगों की भी नौकरी लगवा सकता है। इस पर पीड़ित ने अपने मामा के बेटे मंगल सिंह निवासी अंबेहटा, जिला सहारनपुर, जीजा कुलदीप निवासी माजरा, झिंझाना शामली और परिचित सन्नी निवासी अंबेहटा जिला सहारनपुर से भी एक लाख रुपये दिला दिए। इसके बाद पीड़ितों को पता लगा कि वह फर्जीवाड़ा कर रहा है। आरोप है कि रकम वापस मांगी गई तो जसवीर धमकी देने लगा। कोर्ट के आदेश पर डालनवाला पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button