
उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो गई हैं। बृहस्पतिवार को 12वीं कक्षा में पहला पेपर हिंदी विषय का था। छात्रों ने बताया कि पेपर कठिन नहीं था लेकिन हिंदी के प्रश्न पत्र में संधि, समास और संस्कृत के सवालों ने काफी उलझाया।
उन्होंने बताया कि कुछ प्रश्न संस्कृत में दिए गए थे जिनके उत्तर भी संस्कृत में ही देने थे। इस वजह से उनका पेपर बहुत अच्छा नहीं हुआ। हालांकि, कुछ छात्रों ने बताया कि पेपर बहुत अच्छा हुआ है। वहीं, शिक्षा विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक बोर्ड परीक्षा के पहले दिन देहरादून जिले के 13,568 छात्रों में से 384 छात्रों ने हिंदी की परीक्षा छोड़ दी।
शिक्षा विभाग के मुताबिक इस बार जिले में 29 हजार से अधिक छात्र बोर्ड की परीक्षा दे रहे हैं। इसके लिए देहरादून जिले में 127 केंद्र बनाए गए हैं। इनमें इस साल 17 नए केंद्र शामिल हुए हैं। इन सभी केंद्रों में कुल तीन संवेदनशील केंद्र हैं। जहां पर अधिक निगरानी की जा रही है। पटेलनगर स्थित राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य देवेंद्र सिंह खत्री ने बताया कि हिंदी विषय की परीक्षा में कुछ संस्कृत के सवाल भी आते हैं।