साइबर ठगों ने एक युवती को पार्ट टाइम नौकरी का झांसा देकर ठग लिया। अलग-अलग तरह से मांग कर विभिन्न खातों में 5.12 लाख रुपये जमा करा लिए। मामले में वसंत विहार थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।
ठगी को लेकर प्रगति भटनागर निवासी विजय पार्क बल्लीवाला चौक ने शिकायत की है। गत 10 मार्च को व्हाट्सएप नंबर पर पार्ट टाइम जॉब से संबंधित एक मैसेज आया। इस पर विभिन्न पोस्ट लाइक कर स्क्रीनशॉट लेकर टेलीग्राम ग्रुप में शेयर करने को कहा गया। इसके बाद एक वेबसाइट पर अकाउंट बनाकर ट्रेड के नाम पर पैसा देने को कहा। इसके बाद 12 मार्च से लेकर 16 मार्च तक अलग-अलग बैंक अकाउंट में पेमेंट करवाया गया।
इसके बाद कहा गया कि और पैसे इनवेस्ट करने पर ही पहले दिया गया पैसा वापस मिलेगा। पूर्व में दिए गए 5 लाख 12 हजार वापस करने के लिए दो लाख 66 हजार रुपये की डिमांड की गई। इस दौरान युवती को समझ आया कि धोखाधड़ी हो रही है। तहरीर पर पुलिस केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।