खबर देहरादून से है जहां वार्ड संख्या 55 में रहने वाली कुंती देवी ने क्षेत्रीय पार्षद राकेश पंडित पर बिना किसी परमिशन के शहतूत वाह कई अन्य पेड़ काटने का आरोप लगाया उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय पार्षद राकेश पंडित की मिलीभगत से उनके घर के सामने से पेड़ काट दिए गए है कुंती देवी ने कहा कि मैं पिछले 50 वर्षों से यहां रह रही हूं भले ही यह रास्ता रेलवे का है लेकिन क्षेत्र के कई लोगों ने रास्ते में टीन शेड डालकर घेरी हुई है जबकि मैंने सिर्फ गाय की सेफ्टी के लिए छोटा टिन शेड डाला है
जब भी क्षेत्र की जनता को किसी तरह की कोई मुसीबत आती है तो वह अपने क्षेत्रीय पार्षद से मदद की गुहार लगाती है लेकिन पीड़ित महिला कुंती देवी का कहना है कि पार्षद राकेश पंडित के इशारों पर उनके घर के सामने पेड़ काटे गए और उन्हें वह जगह खाली करने के लिए धमकाया जा रहा है कुंती देवी ने कहा कि अगर मुझसे टीन शेड हटाने के लिए कहा जा रहा है तो अन्य लोगों को क्यों नहीं कहा जा रहा कि वह भी रास्ते में आने वाले टीन शेड को हटाए यह एक तरफा अन्याय है बता दें कि महिला वार्ड संख्या 55 में बने अपने घर में अकेली रहती है