उत्तराखंड

देहरादून :- बीएड और लॉ के छात्र-छात्राओं के छात्रवृत्ति आवेदन रद,

डीएवी पीजी कॉलेज के बीएड और लॉ के छात्र-छात्राओं का छात्रवृत्ति के फॉर्म रिजेक्ट हो गए हैं। प्रभावित छात्र-छात्राओं ने इसके लिए कॉलेज प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया है। छात्रों ने सोमवार को कॉलेज परिसर का घेराव कर कॉलेज प्रशासन से पूछा कि उनके साथ ऐसा क्यों किया गया। इस संबंध में समाज कल्याण विभाग को ज्ञापन भी सौंपा है।

डीएवी कॉलेज के छात्र संघ की उपाध्यक्ष और स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया की जिला सचिव सोनाली नेगी ने बताया कि बीएड और लॉ के छात्रों के साथ कॉलेज ने लापरवाही कर अन्याय किया है। कहा कि बीएड और लॉ की छात्रवृत्ति के लिए इस साल कॉलेज ने समाज कल्याण विभाग को एफिलेशन नहीं भेजा। जबकि, समाज कल्याण विभाग ने कॉलेज से एफिलेशन मांगा भी था। अब छात्रों को मैसेज आया है कि आपका छात्रवृत्ति फॉर्म रिजेक्ट कर दिया गया है। कॉलेज परिसर का घेराव कर रहे छात्रों ने कहा कि अब छात्रवृत्ति मिलने की उम्मीद खत्म हो गई है।

पोर्टल पर सत्यापन की तिथि बढ़ाने की मांग
घेराव कर रहे छात्रों ने बताया कि कॉलेज और जिला प्रशासन एक-दूसरे पर आरोप मढ़ रहे हैं। पंजीकृत छात्रों की छात्रवृत्ति पोर्टल पर सत्यापन की अंतिम तारीख जा चुकी है। इसमें एससी के लिए 16 और एसटी के लिए 19 मार्च तारीख तय की गई थी। एसएफआई ने जिला प्रशासन से छात्रवृत्ति पोर्टल पर सत्यापन की तिथि 25 मार्च तक बढ़ाने और सभी जिलों में संबद्धता पत्र को भेजते हुए छात्रों को छात्रवृत्ति सुनिश्चित करने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button