
नगर निगम ने इस वर्ष शत प्रतिशत भवन कर वसूले जाने पर जोर दिया है , लगभग 25 ऐसे व्यवसायिक भवन निगम द्वारा चिन्हित किए गए हैं जिन्होंने भवन कर नहीं जमा किया है , साथ ही ऐसे भवन स्वामियों को निगम द्वारा नोटिस भी जारी किया गया है हालांकि नोटिस मिलने के बाद कई भवन स्वामियों द्वारा भवन कर भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी है लेकिन अभी भी कुछ भवन ऐसे हैं जिनका कर अभी तक बकाया है , आपको बता दें कि नगर निगम की चिन्हित की गई लिस्ट में कई बड़े नाम जैसे कि विशाल मेगा मार्ट और होटल रिडिएंस भी शामिल है , देहरादून नगर आयुक्त मनोज गोयल के अनुसार यदि इन सभी भवन स्वामियों द्वारा समय पर कर का भुगतान नहीं किया जाता तो नगर निगम इन भवनों को सील करने की कार्यवाही करेगा ।
रिपोर्ट – विनय सूद